केंद्र सरकार का मकसद गरीब मजदूर से उनका हक छीन पूंजीपतियों को देना है : विधायक

केंद्र सरकार का मकसद गरीब मजदूर से उनका हक छीन पूंजीपतियों को देना है : विधायक

By SHAILESH AMBASHTHA | December 17, 2025 9:47 PM

लातेहार ़ जिला समाहरणालय के समीप बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. धरना को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि देश अभी काफी संकट से जूझ रहा है. इंडिगो फ्लाइट का संकट सबने देखा है. दिल्ली में प्रदूषण को भी लोग देख रहे हैं, जंगलों को काटा जा रहा है इन सब अहम मुद्दों को छोड़कर भाजपा सरकार कांग्रेस द्वारा चलायी जा रही है योजनाओं का सिर्फ नाम बदलने का काम कर रही है. उन्हाेंने कहा कि केंद्र सरकार का मकसद गरीब मजदूर से उनका हक छीन कर पूंजीपतियों को देने का काम रह गया है. मनरेगा का नाम बदल कर केंद्र सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम को मिटाने का प्रयास कर रही है. जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. जिला अध्यक्ष कामेश्वर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझ कर नाम बदल कर महात्मा गांधी के नाम को मिटाने का प्रयास कर रही है. लेकिन गांधी जी सभी के दिलों में बसते हैं उनको मिटाना असंभव है. अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष नसीम अंसारी ने कहा कि मनरेगा योजना का नाम बदलकर केंद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ गरीब, मजदूर वर्ग के लोग जिनको रोजगार की गारंटी कांग्रेस सरकार ने दी थी. जिसका लगभग 90 प्रतिशत भुगतान करती थी. लेकिन इसको बदल कर अब 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य सरकार देगी. जिसका अतिरिक्त बोझ राज्य पर बढ़ेगा. जिससे यह योजना आपसी द्वेष में बंद हो जायेगा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, पिंटू सिंह, गूंजर उरांव, बबीता देवी, रबिंद्र राम, रामनंदन उरांव, अमित यादव, मनोज यादव, हसमद अंसारी, फूलचंद यादव, सुरेंद्र भारती, लाडले खान, प्रिंस गुप्ता, दरोगी यादव, अख्तर अंसारी, मोती उरांव, शमशुल अंसारी, हेसामुल अंसारी, बृंद बिहारी यादव, विश्वनाथ पासवान, प्रदीप यादव व तेतर यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है