लोगों को सरकार की योजना का लाभ देना लक्ष्य : उत्कर्ष गुप्ता

लोगों को सरकार की योजना का लाभ देना लक्ष्य : उत्कर्ष गुप्ता

By SHAILESH AMBASHTHA | November 19, 2025 9:33 PM

लातेहार ़ आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन जिले भर में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक होगा. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सभी प्रखंडो में पंचायतवार आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अलग-अलग प्रखंडों के अलग-अलग पंचायतों में तिथि वार कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इसके अलावा शहर के सभी वार्ड के संबंधित विद्यालय भवन, सामुदायिक भवन व सब्जी मार्केट भवन के अलावा कई सार्वजनिक स्थल पर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों से आवेदन लेकर सरकार की योजना का लाभ देने का लक्ष्य है. इसके तहत मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फुले योजना, सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, एलपीसी समेत राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए लोगों से आवेदन लिये जायेंगे. उपायुक्त ने जिले के लोगों से अपने-अपने पंचायत में आयोजित होने वाले आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होकर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन देने की अपील की है. शिविर में प्रखंड स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. जो ग्रामीणों के आवेदनों की जांच कर उन्हें लाभ देने का कार्य करेंगे. उन्होने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीणों के जीवन स्तर को ऊंचा करने के उद्देश्य से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की है. मौके पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चाैधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ चंदन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ शोभना टोप्पो समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है