जिले में 80 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य : डीसी

शुक्रवार को उपायुक्त गरिमा सिंह व एसपी अंजनी अंजन ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली है.

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 8:57 PM

लातेहार. शुक्रवार को उपायुक्त गरिमा सिंह व एसपी अंजनी अंजन ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. जो कुछ काम शेष है, उसे चुनाव से पहले पूरा कर लिया जायेगा. जिला प्रशासन इस बार पोस्टल बैलेट पर पूरा फोकस कर रहा है. पिछले चुनाव में जिले में तकरीबन 65 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में 80 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है. चुनाव के समय काफी गर्मी रहेगी, इसलिए प्रत्येक बूथ व क्लस्टर में मेडिकल प्लानिंग भी की गयी है. मतदान केंद्रों में पानी व ओआरएस की व्यवस्था रहेगी. दिव्यांग व सीनियर सीटिजन मतदाताओं को केंद्र तक लाने के लिए जिले में 450 वाहनों की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा मतदान केंद्रों में व्हीलचेयर भी रहेगी.

मतदाता निर्भिक हो कर मतदान करें : एसपी

एसपी अंजन ने कहा कि चुनाव को लेकर सारी सुरक्षात्मक तैयारी कर ली गयी है. आज भी जिले में नक्सलवाद के कारण चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है. जिले में आज भी कई इलाके नक्सलवाद से ग्रसित हैं. उक्त इलाकों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. मतदाता निर्भिक होकर अपने घरों से निकल कर मतदान कर सकते हैं. चुनाव में अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. अर्द्धसैनिक बलों के अलावा कोबरा व झारखंड जगुआर के जवानों को लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version