विद्यार्थियाें ने बिरसा मुंडा के आदर्शों और मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया
विद्यार्थियाें ने बिरसा मुंडा के आदर्शों और मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया
लातेहार ़ 15 नवंबर को शहर के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के सांस्कृतिक कला केंद्र में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य रामायण पासवान ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. सभी शिक्षकों सहित सभी क्लास के कप्तानों ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर झारखंड का 25वां स्थापना दिवस भी मनाया गया. प्राचार्य ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने अंग्रेजों के खिलाफ उलगुलान का नेतृत्व किया और आदिवासी समाज को उनके अधिकारों के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों के पारंपरिक अधिकारों की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. इस मौके पर छात्रों ने बिरसा मुंडा के जीवन और संघर्ष पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इसमें नाटक, गीत और नृत्य शामिल थे. इस कार्यक्रम में अजय कुमार ने नागपुरी भाषा में मनमोहक गीत प्रस्तुत किया. विद्यालय की बालिकाओं ने भी सादरी में आकर्षक गीत गाया. वरिष्ठ शिक्षक सुखराम भगत ने बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में छात्रों ने बिरसा मुंडा के आदर्शों और मूल्यों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
