इलाज के लिए ले जाने के दौरान छात्रा की मौत, परिवार में मातम
इलाज के लिए ले जाने के दौरान छात्रा की मौत, परिवार में मातम
बारियातू़ प्रखंड के टोंटी पंचायत अंतर्गत हेसला गांव निवासी रूबी कुमारी (13 वर्ष) पिता प्रकाश राम की मौत बुधवार सुबह इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. वह अपग्रेट उच्च विद्यालय हेसला की वर्ग आठवीं की छात्रा थी. परिजनों ने बताया कि रूबी को पिछले दो-तीन दिन से बुखार था. उल्टी भी हो रही थी. बुधवार सुबह अचानक उसकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी. इसके बाद परिजन उसे बारिखाप स्थित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार शोक में डूब गया है. छात्रा की असमय मौत की खबर सुनते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. जानकारी के बाद पंसस मो होजैफा व अन्य लोग मृतक के घर पहुंचे. शोकाकुल परिवार से मिल ढांढस बंधाया. हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. ज्ञात हो कि रूबी होनहार व शांत स्वभाव की छात्रा थी. उसकी मृत्यु से गांव व विद्यालय परिसर में शोक है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवशंकर कुमार, प्रबंधन समिति अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद, नंदू उरांव, शिक्षक नीरज पासवान, नरेश उरांव, दीपू पासवान, मनराज उरांव, रमेश उरांव, बिरजू राम, मुकेश राम समेत अन्य लोगों ने छात्रा की आकस्मिक मौत पर शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
