लिंग आधारित भेदभाव की रोकथाम के लिए सख्ती बरती जायेगी : डीसी
लिंग आधारित भेदभाव की रोकथाम के लिए सख्ती बरती जायेगी : डीसी
By SHAILESH AMBASHTHA |
December 1, 2025 8:53 PM
...
लातेहार. जिला समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति (पीसी एंड पीएनडीटी) की बैठक हुई. इसमें पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं भ्रूण लिंग परीक्षण पर रोक सुनिश्चित करने के लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी. बैठक में जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों के निबंधन एवं नवीकरण से संबंधित आवेदनों की समीक्षा की गयी. समिति द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर दो नये अल्ट्रासाउंड सेंटरों के निबंधन तथा तीन केंद्रों के नवीकरण को स्वीकृति प्रदान की गयी. साथ ही जिले में संचालित सभी पंजीकृत अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली गयी. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने, अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराने तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि जागरूकता एवं निगरानी दोनों माध्यमों से लिंग आधारित भेदभाव की रोकथाम के लिए सख्ती बरती जायेगी. मौके पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद सहित समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बाइक से गिरकर युवक घायल
बालूमाथ़ बारियातू प्रखंड अंतर्गत बारियातू बस स्टैंड के समीप सोमवार को बाइक से गिरकर सुनील भुइयां पिता कामेश्वर भुइयां (ग्राम अंबवाडीह, बारियातू) गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सुनील भुइयां बाइक से बारियातू बाजार से अपने घर वापस लौट रहा था. इसी दौरान उक्त स्थान पर अचानक अनियंत्रित होकर गिर पड़ा. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है