संत जेवियर पर्व सह जुबली समारोह का आयोजन

संत जेवियर पर्व सह जुबली समारोह का आयोजन

By SHAILESH AMBASHTHA | December 7, 2025 9:14 PM

बरवाडीह. प्रखंड के मोरवाई पंचायत अंतर्गत स्थित बढ़निया चर्च में संत जेवियर पर्व सह जुबली समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस स्टेट कोऑर्डिनेटर विजय बहादुर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. चर्च समिति एवं स्थानीय समुदाय की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई. इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को उत्सव जैसा बना दिया. मौके पर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि संत जेवियर का जीवन समाज सेवा, त्याग और मानवता को समर्पित रहा है. ऐसे समारोह लोगों में एकता और सौहार्द का संदेश देते हैं. इस अवसर पर परिसर में रंगारंग भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम छोटे-छोटे बच्चों एवं महिलाओं द्वारा आयोजित किया गया. जिसकी सभी ने प्रशंसा की. चर्च समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि जुबली समारोह उनके लिए गर्व का विषय है. कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. बच्चों के बीच स्कूल बैग और जूते का वितरण

लातेहार. जिले के हेरहंज प्रखंड में अवस्थित ज्ञान प्रकाश मध्य विद्यालय लात के प्रांगण में दामोदर घाटी निगम और डेवेलेक्टो माइनिंग लिमिटेड द्वारा बच्चों के बीच स्कूल बैग और जूते का वितरण किया गया. इस दौरान दामोदर घाटी निगम के वरीय महाप्रबंधक अरविंद ठाकुर, संजीव कुमार, अरविंद कुमार तथा डेवेलेक्टो माइनिंग लिमिटेड की तरफ से मो इस्तेखा आलम, मो शाहिद एकबाल, बलराम पांडेय, (वरीय प्रबंधक), गोविंद प्रसाद, रंजन कुमार सिंह, अनिल श्रीवास्तव, गिरिजा शंकर सिंह, रामकृष्णा व अरविंद उरांव ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग और जूते का वितरण किया. विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार ने दामोदर घाटी निगम एवं डेवेलेक्टो माइनिंग लिमिटेड के प्रयास को एक समुचित एवं सराहनीय कदम बताया. विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप खाखा, शिक्षक अमरजीत टोपो, अनीता लकड़ा, रौशखेश, सिमोन लकड़ा व अंजन अनुप एक्का ने दामोदर घाटी निगम तथा डेवेलेक्टो माइनिंग लिमिटेड के प्रयास को सराहा और कहा कि कंपनी के आने से क्षेत्र का सर्वागिंण विकास हुआ है तथा स्कूल की स्थिति जर्जर हालत में थी. कंपनी ने भवन का निर्माण, वॉल पेंटिंग, डेस्क-बेंच की व्यवस्था, पानी तथा शौचालय का निर्माण कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है