सभी पंचायत में लगेगा विशेष शिविर, योजनाओं का मिलेगा लाभ

सभी पंचायत में लगेगा विशेष शिविर, योजनाओं का मिलेगा लाभ

By SHAILESH AMBASHTHA | November 13, 2025 3:42 PM

चंदवा़ झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती के मौके पर आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान की शुरूआत की जा रही है. गुरुवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ चंदन प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक की गयी. उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा भी बैठक में मौजूद थे. बीडीओ ने बताया कि नवंबर व दिसंबर माह में पंचायतवार तिथि निर्धारित कर दी गयी है. सासंग पंचायत में 18 नवंबर, बनहरदी में 19, बारी में 20, सेरक में 21, चेटर में 24, अलौदिया में 25, चंदवा पूर्वी में 26, चंदवा पश्चिमी में 27, चकला में 29 नवंबर को शिविर लगेगा. वहीं कामता पंचायत में दो दिसंबर, बोदा में तीन दिसंबर, हुटाप में चार दिसंबर, लाधुप में पांच, बरवाटोली में छह, माल्हन में आठ, जमीरा में नौ व डुमारो में दस दिसंबर को शिविर लगाया जायेगा. कहा कि शिविर का उद्देश्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव तक पहुंचाना है. ऑन-द-स्पॉट जरूतरमंदों को योजनाओं का लाभ देना है. इसके लिये प्रचार-प्रसार जारी है. शिविर में भाग लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है. मौके पर चंदन कुमार, रितेश कुमार, रोहित कुमार, अमित कुमार समेत अन्य पंचायत सचिव मौजूद थे. बनहरदी कोल परियोजना ने सासंग गांव में बांटे कंबल

चंदवा़ बढ़ती ठंड के मद्देनजर पीवीयूएनएल की बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत कंबल वितरण अभियान जारी है. इस क्रम में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को प्रभावित गांव सासंग में शिविर आयोजित किया गया. इसमें 140 बुजुर्ग और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सासंग गांव के शशि यादव मौजूद थे. बनहरदी परियोजना की ओर से निरोध कुमार मल्लिक, आरबी सिंह (अपर महाप्रबंधक) और विनेश कुमार (वरिष्ठ प्रबंधक) मौजूद थे. कंबल पाकर जरूरतमंद काफी खुश नजर आयें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है