एसपी ने बच्चों के प्रयासों को सराहा, कहा, आप ही देश के भविष्य हैं
एसपी ने बच्चों के प्रयासों को सराहा, कहा, आप ही देश के भविष्य हैं
चंदवा़ स्थानीय ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार को विज्ञान, कला व क्राफ्ट प्रदर्शनी लगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस कप्तान कुमार गौरव, विशिष्ट अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव, भाजपा नेता प्रवीण सिंह, स्कूल की निदेशिका कादंबरी सिंह, विधायक प्रतिनिधि आदर्श रविराज, समाजसेवी राजेश चंद्र पांडेय समेत अन्य लोग मौजदू थे. बच्चों ने कई प्रोजेक्ट के माध्यम से अपनी कला, हुनर व प्रतिभा प्रदर्शित की. एसपी समेत अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. विद्यार्थियों से उनके द्वारा बनाये गये नवाचार प्रोजेक्ट की जानकारी ली. बच्चों ने साइंस पर आधारित कई प्रयोग के माडॅल बनाये थे. इनमें हाइड्रो पावर, सेंसर सीसीटीवी, कृषि क्षेत्र में ड्रोन का प्रयोग समेत अन्य मॉडल काफी आकर्षक थे. एसपी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की. कहा कि छोटे शहर व सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चों में भी काफी प्रतिभा है. ऐसे कार्यक्रम निश्चित ही बच्चों की प्रतिभा निखारेगी. यहां के बच्चों ने काफी बेहतर कार्य किया है. बच्चों से कहा कि आप ही देश के भविष्य हैं. उनका हौसला बढ़ाया. एसपी ने विद्यालय परिवार के प्रयासों को भी सराहा. अन्य अतिथियों ने भी बच्चों की प्रदर्शनी पर खुशी व्यक्त की. कहा कि बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट में काफी मेहनत की है. इस दौरान बच्चों ने एसपी कुमार गौरव समेत अतिथियों को पेंटिंग भी भेंट की. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु सिंह, शैलेश सिंह, शशिकांत मिश्रा, बबलू गिरि, अयूब खान, रौशन पाठक, संजय प्रजापति, हिना परवीन, कृति गुप्ता, जगदीश, कृष्णा समेत काफी संख्या में अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
