दक्षिणी भिखारिएट युवा क्रिसमस गैदरिंग धूमधाम से संपन्न

दक्षिणी भिखारिएट युवा क्रिसमस गैदरिंग धूमधाम से संपन्न

By SHAILESH AMBASHTHA | December 14, 2025 9:24 PM

महुआडांड़. प्रखंड के साले पारिश में दक्षिणी भिखारिएट युवा क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन धूमधाम से किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मिस्सा पूजा के साथ हुई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अशोक नगेसिया ने अपने संदेश में प्रभु यीशु मसीह के जन्म के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि यीशु मसीह स्वर्ग से शांति, प्रेम, दया और क्षमा का संदेश लेकर आयें थे. उनका संदेश समस्त मानवजाति के लिए खुशी और शांति से जुड़ा है. कार्यक्रम के दौरान छेछाड़ी के नौ पल्ली के युवक-युवतियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. फादर दिलीप ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस का पर्व हर वर्ष 25 दिसंबर को मनाया जाता है. यह केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि प्रेम, शांति और भाईचारे का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस का संदेश किसी एक धर्म तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज को मानवता और सकारात्मकता के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है. मौके पर फादर सुरेश, रोशन केरकेट्टा, मुकतलाल, दिगेश्वर भोक्ता, अरोकया राज, सिस्टर सुनिता समद, रेटिना, मरियम, नूतन और मुखिया राजेश टोप्पो सहित काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग उपस्थित थे. अंडर 16 क्रिकेट टीम का ओपन ट्रायल कल

लातेहार. अंडर 16 टीम के चयन को लेकर जिला खेल स्टेडियम मे 16 दिसंबर को ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया है. उक्त जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि ओपन ट्रायल में जिले भर के इच्छुक खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. विशेष जानकारी के श्रवण महली 070-044-37224, समरेश कुमार बादल 085399 55009 व धीरेंद्र सिंह सुरवार के मोबाइल नंबर 07903397760 पर संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है