समाज को संगठित रहकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर प्रयास करने होंगे : दीपक राज
समाज को संगठित रहकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर प्रयास करने होंगे : दीपक राज
मनिका. प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक भवन में रविवार को भूमि अतिक्रमण संघर्ष समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सुरेंद्र पासवान ने की. मौके पर श्री पासवान ने कहा कि प्रखंड के खाता संख्या 376 रकबा 20 एकड़ 83 डिसमिल जमीन ग्रामीण विकास विभाग के नाम से दर्ज है. जिसमें प्रखंड कार्यालय, पशुपालन विभाग, बिजली विभाग व आपूर्ति विभाग समेत विभिन्न कार्यालय बने हैं. लेकिन शेष बचे जमीन पर कई भूमि माफियाओं ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है. उन्होंने कहा कि भूमि माफियाओं से अतिक्रमण किये जमीन का सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर बैठक की गयी. उन्होंने कहा कि इसे लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात की जायेगी. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य महेश सिंह, लव कुमार दुबे, ग्राम प्रधान रजत कुमार, बल्ली यादव, मुनेश्वर यादव, सांसद प्रतिनिधि कौशल किशोर प्रसाद, छोटू राजा, राजेश कुमार उर्फ राजू, बबलू प्रसाद, मिथिलेश पासवान, दिनेश प्रसाद राय, केशव कुमार यादव व मोहन राम समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
