शहर में समाजसेवी ने की अलाव की व्यवस्था
बढ़ती ठंड को देखते हुए युवा समाजसेवी रूपेश अग्रवाल ने अपने निजी खर्च पर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था उपलब्ध करायी है.
लातेहार. बढ़ती ठंड को देखते हुए युवा समाजसेवी रूपेश अग्रवाल ने अपने निजी खर्च पर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था उपलब्ध करायी है. समाजसेवी श्री अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार की व्यवस्था जिला प्रशासन और नगर पंचायत की जिम्मेदारी होती है. भीषण ठंड में अलाव आम लोगों के लिए जीवनरक्षक की भूमिका निभाती हैं. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों को अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं मिल पा रही थी. जिसके चलते खासकर बुजुर्ग, मजदूर वर्ग और रात्रि में बाहर रहने वाले लोग ठिठुरने को मजबूर थे. इसी स्थिति को देखते हुए उन्होंने आगे बढ़कर यह कदम उठाया है. पीवीयूएनएल की पहल पर बारी गांव में लगाया गया नेत्र परीक्षण शिविर चंदवा. पीवीयूएनएल की बनहरदी कोयला खनन परियोजना की पहल पर प्रखंड के बारी गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को सामुदायिक विकास (सीडी) कार्यक्रम के तहत निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बारी के अलावा एटे, रामपुर, सुरली, बनहरदी व आसपास के अन्य गांव के लोग यहां अपनी आंख जांच कराने पहुंचे थे. शिविर में कुल 72 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करायी. कंपनी की पहल पर उपस्थित चिकित्सकों ने जांच के बाद लोगों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयां व परामर्श दिया. मोतियाबिंद की जानकारी भी दी. स्थानीय लोगों ने उक्त चिकित्सा शिविर की सराहना की. ग्रामीण स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बेहद उपयोगी बताया. मौके पर कंपनी के आरबी सिंह, सिद्धार्थ शंकर, अमरेश चंद्र राउल, विनेश कुमार, डॉ. मनीष देवदत्त एक्का, अमित द्विवेदी, कुमारी पूजा, शुभंकर मंडल, पूर्व मुखिया रोबेन उरांव समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण महिला-पुरूष मौजूद थे. कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
