अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ एसआइटी की कार्रवाई, हिरासत में आजसू नेता

विशेष जांच दल (एसआइटी) ने बालूमाथ में कोयला के कारोबार में संलिप्त पुलिस पदाधिकारियों के बाद कोयला कारोबारियों पर नकेल कसना प्रारंभ कर दिया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 21, 2020 2:14 AM

चंद्रप्रकाश सिंह, लातेहार : विशेष जांच दल (एसआइटी) ने बालूमाथ में कोयला के कारोबार में संलिप्त पुलिस पदाधिकारियों के बाद कोयला कारोबारियों पर नकेल कसना प्रारंभ कर दिया है. इसी कड़ी में शनिवार की अहले सुबह जिला मुख्यालय के चटनाही मुहल्ले से एसआइटी ने आजसू नेता व कोयला कारोबारी पवन साहू को हिरासत में लिया गया है. मनिका के बरवइया गांव निवासी पवन साहू कोयला कारोबारी हैं. साथ ही इनका रांची समेत कई जिलों में ईंट भट्ठा भी चलता है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस की सूची में कई सफेदपोश कोयला कारोबारियों का नाम शामिल है. सूत्र बताते हैं कि पुलिस ऐसे कारोबारियों से पूछताछ कर अवैध कोयला के कारोबार में लिप्त होने का साक्ष्य जुटा सकती है. शनिवार को सदर थाना में एसपी प्रशांत आनंद, महुआडांड़ एसडीपीओ रतिभान सिंह समेत एसआइटी के सदस्य तकरीबन दो घंटे तक मामले की जांच करते रहे.

पुलिस अफसरों की संलिप्तता आ चुकी है सामने : ज्ञात हो कि बालूमाथ में बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी हो रही थी. इसमें कई पुलिस पदाधिकारी शामिल होने की बात सामने आयी थी. बालूमाथ प्रखंड के आरा व चमातू कोल साइडिंग में कोयला लदे ट्रकों को पकड़े जाने के बाद जांच में एसपी ने इसका खुलासा किया था.

जांच में कोयला कारोबारियों से कोयला लदे वाहनों को छोड़ने के बदले एसडीपीओ, थाना प्रभारी व कई पुलिस कर्मियों द्वारा रिश्वत लिये जाने की पुष्टि हुई थी. हालांकि इसके बाद मुख्यालय के निर्देश पर एसपी प्रशांत आनंद ने एसडीपीओ रणवीर सिंह को मुख्यालय बुला लिया था. वहीं थाना प्रभारी राजेश मंडल समेत नौ पुलिस कर्मियों को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया था.

कोयला कारोबारी पवन साहू रांची समेत कई स्थानों पर चलता है ईंट भट्ठा : एसआइटी टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. अभी कई बिंदुओं पर जांच होनी बाकी है. एसआइटी टीम अवैध कोयला कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में लगी है. अब तक जो भी सबूत मिले हैं, उसके आधार पर टीम काम कर रही है.

प्रशांत आनंद, एसपी लातेहार

Posted by : Pritish sahay

Next Article

Exit mobile version