शेरशाह 11 स्कूल क्रिकेट लीग का विजेता बना
शेरशाह 11 स्कूल क्रिकेट लीग का विजेता बना
लातेहार ़ जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्कूल क्रिकेट लीग 2025-26 का समापन मंगलवार को हुआ. लीग का फाइनल मैच लंका ब्लू तथा शेरशाह 11 के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शेरशाह 11 ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 214 रन बनाये. इसमें शिवांश 65, सतीश कुमार 77 तथा अमित मुंडा ने 15 रनों का योगदान दिया. लंका ब्लू की ओर से रवि शंकर सिंह तथा हिमांशु कुमार ने दो-दो विकेट लिए. लक्ष्य की पीछा करने उतरी लंका ब्लू की टीम ने 28 ओवर में सभी विकेट होकर मात्र 175 रन ही बना सकी. इस प्रकार शेरशाह 11 की टीम 39 रन से विजेता हुई. लंका ब्लू की और से आर्यन राज 48, रवि शंकर सिंह 38 तथा इशांत कुमार ने 30 रनों का योगदान दिया. शेरशाह 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजीव, अमित मुंडा, मानव सिंह तथा राजीव कुजूर ने दो-दो विकेट हासिल किया. मौके पर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी अनिवेश त्रिपाठी ने विजेता तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि खिलाड़ी अच्छे खेल का प्रदर्शन कर अपने जिला तथा राज्य का नाम रौशन करे़ं मौके पर संघ के उपाध्यक्ष बिष्णु देव गुप्ता, संयुक्त सचिव जावेद अख्तर, प्रकाश कुमार, सदस्य दिलीप कुमार, श्रवण महली, समरेश बादल, रौनक दुबे समेत कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
