लगातार बारिश से नदियां उफान पर

प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में चार दिनों से लगातार बारिश होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है.

By DEEPAK | June 20, 2025 10:43 PM

गारू (लातेहार). प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में चार दिनों से लगातार बारिश होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. मंगलवार से लेकर शुक्रवार दोपहर तक लगातार 80 घंटा की बारिश होने से कोयल नदी पूरे उफान पर है. इसके अलावा कई छोटी बड़ी नदी नालों का जल स्तर बढ़ गया है. बारिश होने से प्रखंड में कई ग्रामीणों का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. बारिश होने से किसानों में हर्ष है. किसान इस बारिश को खेती के लिए अच्छा संकेत बता रहे हैं. बारिश होने के कारण गारू-महुआडांड मुख्य मार्ग पर मारोमार के पास लरबंधवा में बना डायवर्सन का एप्रोच पथ टूटने से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया था. जिसे पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर मरम्मत दिया गया है. इसके बाद इस मार्ग पर आवागमन सामान्य हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है