कुटमू शिवनाला पुल की मरम्मत का कार्य शुरू

कुटमू शिवनाला पुल की मरम्मत का कार्य शुरू

By SHAILESH AMBASHTHA | December 2, 2025 10:03 PM

बेतला़ विधायक रामचंद्र सिंह के निजी खर्चे पर कुटमू चौक को सरईडीह और पोखरी से जोड़ने वाली सड़क पर कुटमू गांव में बने शिवनाला पुल (बड़का पुल) की मरम्मत कार्य शुरू किया गया. इस पुल के टूट जाने से पिछले करीब चार महीने से आवागमन पूरी तरह से बंद था. गत 28 जून को हुई मूसलाधार बारिश में उक्त पुल अचानक टूटकर ध्वस्त हो गया था. इस कारण करीब 30 हजार से अधिक आबादी वाले दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को परेशानी हो रही थी. यह पुल करीब 20 फीट तक ध्वस्त हो गया था. जिसकी भरावट कर आवागमन के लायक बनाया जा रहा है. कुटमू चौक से सरईडीह होते पोखरी तक जाने वाले मार्ग के बाधित हो जाने से लोगों को कुटमू चौक से हड़पड़वा होते सरईडीह और फिर पोखरी जाना पड़ता था. इस कारण उन्हें तीन किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ रही थी. वहीं, दूसरी ओर अखरा होते पोखरी जाने पर यह दूरी बढ़कर पांच किलोमीटर हो जा रही थी. लेकिन अब लोगों के लिए आवागमन के लायक बनाया गया है. हालांकि पुल का निर्माण जरूरी है. विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही पुल का निर्माण कार्य भी पूरा कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है