वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर निकली रैली
वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर निकली रैली
लातेहार. वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार की सुबह 8:30 बजे जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक रैली निकाली. यह रैली 44 बटालियन एनसीसी डालटनगंज के निर्देश पर फर्स्ट ऑफिसर दशरथ सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गयी. रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर जिला समाहरणालय तक गयी और पुनः विद्यालय परिसर में लौटकर संपन्न हुआ. रैली का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त बनाना तथा वंदे मातरम के ऐतिहासिक महत्व को जन-जन तक पहुंचाना था. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या तृप्ति भारती, शिक्षक नरेंद्र पांडेय, मनीष कुमार, नागेश कुमार, अमर कुमार, उज्ज्वल कुमार, नंदिनी कुमारी, लक्ष्मी, शिल्पा समेत कई लोग व एनसीसी के कैंडेट्स उपस्थित थे. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया महुआडांड़. प्रखंड के अक्सी, चटकपुर, ओरसा, अंबवाटोली, महुआडांड़, चैनपुर, परहाटोली, सोहर, नेतरहाट व दुरूप गांव में बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निर्देश पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस दौरान मंडली सरना कला जत्था डुमारो (चंदवा) के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणो को सरकार की योजनाओ के बारे में जागरूक किया गया. नुक्कड़ नाटक कर लोगों को झारखंड सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे साबित्री बाई फुले, किशोरी समृद्धि योजना, पशुधन योजना, वृद्धा एवं विधवा पेंशन योजना, धोती-साड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, केसीसी योजना, प्री एवं पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना, अबुआ आवास, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना व मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना समेत कई योजनाओं की जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
