रक्षक-11 की टीम ने जनसेतु-11 को 24 रन से हराया

रक्षक-11 की टीम ने जनसेतु-11 को 24 रन से हराया

By SHAILESH AMBASHTHA | December 14, 2025 9:12 PM

लातेहार ़ जिले के गारू प्रखंड के बारेसांढ़ के खेल स्टेडियम में रविवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. खेल ने पूरे क्षेत्र में उत्साह और विश्वास का माहौल बना दिया़ इस ऐतिहासिक मुकाबले में उपायुक्त लातेहार की टीम जनसेतु-11 और पुलिस अधीक्षक की टीम रक्षक-11 के बीच रोमांचक मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रक्षक-11 की टीम ने 15 ओवर में 190 रन का स्कोर किया. जिसमे बजरंगी प्रसाद ने 72 रनों का योगदान दिया. 191 रन का लक्ष्य लेकर उतरी जनसेतु-11 की टीम ने 15वें ओवर में 9 विकेट पर 166 रन बना सकी. इस तरह रक्षक-11 की टीम 24 रन से विजयी रही. जनसेतु-11 की ओर से जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू ने सबसे अधिक 62 रन बनाये. रक्षक-11 की ओर से बेहतर प्रदर्शन करने वाले बजरंगी प्रसाद को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैदान में अधिकारियों को खिलाड़ी के रूप में उतरते देख स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं में खासा जोश और खुशी देखने को मिली. मैच में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, लातेहार एसडीएम अजय रजक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम साहू व जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार समेत कई प्रखंडों के बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों ने भाग लिया. सभी ने खेल भावना के साथ क्रिकेट खेलते हुए यह संदेश दिया कि प्रशासन अब केवल कार्यालयों तक सीमित नहीं है. यह आयोजन सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लौटती शांति और विकास की मजबूत मिसाल बना. अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक समरसता बढ़ाने, युवाओं को सकारात्मक दिशा देने और प्रशासन व आम जनता के बीच भरोसे को मजबूत करने के लिए बेहद जरूरी है. खेल के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि लातेहार जिला अब भय से बाहर निकलकर विकास और विश्वास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की यह मौजूदगी उनके लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है