बारिखाप के आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर में निर्माण कार्य पर उठे सवाल
बारिखाप के आयुष्मान आरोग्य मंदिर परिसर में निर्माण कार्य पर उठे सवाल
बारियातू़ प्रखंड के बारिखाप गांव स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) परिसर में भवन निर्माण विभाग द्वारा लाखों रुपये की लागत से लोक हेल्थ यूनिट भवन का निर्माण कार्य जारी है. इस निर्माण कार्य में पंचायत के मुखिया राजीव भगत ने अनियमितता का आरोप लगाया है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. मुखिया राजीव भगत ने बताया कि यह भवन बारियातू, बालूमाथ और हेरहंज प्रखंड के करीब ढाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है. लेकिन निर्माण स्थल पर किसी प्रकार का सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. ईंटों की गुणवत्ता खराब है, बालू में मिट्टी की मात्रा अधिक है और घटिया सिमेंट व सरिया का प्रयोग किया जा रहा है. साथ ही ढलाई कार्य भी मानक के अनुरूप नहीं किया गया है. मुखिया ने कहा कि संवेदक विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रहा है. मुखिया ने उपायुक्त से निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की है. वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रकाश बड़ाइक ने बताया कि यह भवन तीन प्रखंडों बालूमाथ, बारियातू और हेरहंज के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए बन रहा है. निर्माण कार्य मानक के अनुरूप बेहतर ढंग से किया जा रहा है : संवेदक मंटू कुमार ने अनियमितता के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि निर्माण कार्य पूरी तरह मानक के अनुरूप और बेहतर ढंग से किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
