झारखंड स्थापना दिवस पर आयोजित कव्वाली आज, विधायक ने किया निरीक्षण
झारखंड स्थापना दिवस पर आयोजित कव्वाली आज, विधायक ने किया निरीक्षण
बेतला़ झारखंड स्थापना दिवस के सिल्वर जुबली समारोह को लेकर बेतला नेशनल पार्क के समीप अखरा में कव्वाली का आयोजन 19 नवंबर को किया गया है. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को विधायक रामचंद्र सिंह ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कमिेटी के लोगों से सभी बिंदुओं पर जानकारी ली. विधायक ने कहा कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जायेगा. इस वर्ष झारखंड राज्य के गठन का 25 वर्ष पूरा हो रहा है इसलिए पूरे झारखंड के लोगों में उत्साह है. इसे देखते हुए इस वर्ष बेतला पोखरी इलाके में कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है. कव्वाली कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह करेंगे. कार्यक्रम में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर,स्वास्थ्य मंत्री इरफान आलम के अलावे पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू सहित कई लोग शामिल होंगे. बेतला नेशनल पार्क परिसर में मौजूद कई होटल की अग्रिम बुकिंग भी कव्वाली प्रेमियों के द्वारा कर ली गयी है. मुंबई के मशहूर कव्वाल अनीस अंसारी और सिंगर सुल्तान अली द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति की जानी है. अत्यधिक भीड़ को देखते हुए जगह-जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की व्यवस्था की गयी है. मौके पर जिप सदस्य संतोषी शेखर, इफ्तेखार अहमद अंसारी, संयोजक नसीम अंसारी, कमेटी के अध्यक्ष शमशुल अंसारी, कोषाध्यक्ष हेसामुल अंसारी, सईद अंसारी, एनामुल अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
