आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल

आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल

By SHAILESH AMBASHTHA | November 26, 2025 10:14 PM

लातेहार ़ जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल का बुधवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अस्पताल की विभिन्न इकाइयों और वार्डों का गहनता से अवलोकन करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त ने आइसीयू, ओपीडी, एसएनसीयू, प्रसव वार्ड, एमटीसी, डायलिसिस यूनिट, जांच केंद्र, जिरियाट्रिक वार्ड, दवा भंडार (स्टॉक) समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों को बेहतर एवं समयबद्ध उपचार उपलब्ध कराने को लेकर संबंधित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया. उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों और उनके परिजनों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने नियमित सफाई, स्वच्छता मानकों के अनुपालन एवं समुचित निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया़ साथ ही दवा की उपलब्धता, उपकरणों की कार्यशीलता एवं मरीजों को मिल रही सुविधाओं की भी समीक्षा की. उपायुक्त ने सिविल सर्जन डाॅ राजमोहन खलखो को निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल कमलेश कुमार समेत कई चिकित्सक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है