मातृ और शिशु स्वास्थ्य प्रशासन की प्राथमिकता : रामा रविदास

मातृ और शिशु स्वास्थ्य प्रशासन की प्राथमिकता : रामा रविदास

By SHAILESH AMBASHTHA | November 25, 2025 9:52 PM

चंदवा़ आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रखंड के चेटर, चंदवा पूर्वी व चंदवा पश्चिमी पंचायत सचिवालय में विकास शिविर लगाया गया. चेटर पंचायत में अपर समाहर्ता रामा रविदास, सीओ सुमित कुमार झा, मुखिया मालो देवी व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की. वहीं, चंदवा पूर्वी व पश्चिमी सचिवालय में बीडीओ चंदन प्रसाद, मुखिया संगीता लकड़ा, मुखिया रंजीत उरांव, एमओ चंदन कुमार, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, झामुमो युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अंकित तिवारी, बीपीओ रतन शाहदेव समेत अन्य लोगों ने शिविर की शुरुआत की. इस दौरान अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी. शिविर में धोती-साड़ी, कंबल, भू-लगान रसीद, जाति, स्थानीय, जन्म प्रमाण पत्र, जेएसएलपीएस आइडी कार्ड, हरा राशन कार्ड, स्कूल यूनिफॉर्म, साइकिल वितरण, ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड का वितरण लाभुकों के बीच किया गया. समूह की दीदियों को लिकेंज से ऋण प्रदान किया गया. इस मौके पर अन्नप्राशन व गोदभराई की रस्म भी निभायी गयी. अपर समाहर्ता रामा रविदास ने लाभुक माताओं व बच्चों को शुभकामना दी. कहा कि मातृ व शिशु स्वास्थ्य प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. ग्रामीणों से बातचीत भी की. अधिक से अधिक लोगों को शिविर का लाभ देने की बात कही. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनीष पांडेय, प्रखंड व अंचल कर्मी, पीडीएस दुकानदार अजय चौधरी, गणेश बरई, मो इस्लाम, दामोदर उपाध्याय, विनय कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है