नहीं रहे गोंठगांव पल्ली के पुरोहित सह शिक्षक मोरिस
डाल्टनगंज धर्म प्रांत के शिक्षा निदेशक सह गोठगांव (महुआडांड़, लातेहार) पारिस के पल्ली पुरोहित सह शिक्षक फादर मॉरिस टोप्पो का निधन बुधवार की रात रांची स्थित गुरुनानक अस्पताल में हो गयी.
प्रतिनिधि, चंदवा
डाल्टनगंज धर्म प्रांत के शिक्षा निदेशक सह गोठगांव (महुआडांड़, लातेहार) पारिस के पल्ली पुरोहित सह शिक्षक फादर मॉरिस टोप्पो का निधन बुधवार की रात रांची स्थित गुरुनानक अस्पताल में हो गयी. सूत्रों की माने तो हार्ट अटैक के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर चंदवा पहुंचा. स्थानीय कैथोलिक आश्रम परिसर में अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. इस दौरान फादर फबियानुस सिंदुरिया, फादर संजय, धोती फादर के नेतृत्व में सामूहिक रूप से प्रार्थना की गयी. बताते चले की फादर मॉरिस ने चंदवा पल्ली में वर्ष 2011 से 2019 तक अपनी सेवा दी थी. इसके अलावा वे ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय के प्राचार्य भी रहे थे. उनके निधन व पार्थिव शरीर के चंदवा आने की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग व स्कूली बच्चे यहां पहुंचे. श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया. लोगों ने कहा कि फादर मॉरिस हमेशा दिलों में रहेंगे. उन्होंने ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए काफी मेहनत की थी. उनके शिक्षण कल के बाद ही यहां के बच्चों ने मैट्रिक में बेहतरीन प्रदर्शन करना शुरू किया था. उनके प्रयास से ही कैथोलिक आश्रम परिसर में इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत हुई थी. मौके पर ख्रीस्त राजा उच्च विद्यालय के प्राचार्य सेलेस्टीन डुंगडुंग, सुमन सुनील सोरेंग, धवल कुजूर, स्टीफन मिंज, किरण लकड़ा, सिस्टर नीलम, कलारा खलखो, नील सुमन, अगाथा सुरीन, प्रतिमा खलखो, कुलदीप लकड़ा समेत बड़ी संख्या में लोग व स्कूली बच्चे मौजूद थे. यहां के बाद उनका पार्थिव शरीर चिंयाकी ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
