पुलिस ने झीरमतकोमा जंगल में लगी पोस्ते की फसल नष्ट की
पुलिस ने झीरमतकोमा जंगल में लगी पोस्ते की फसल नष्ट की
बारियातू़ प्रखंड में अफीम की खेती को लेकर प्रशासनिक निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है. आये दिन पुलिस की टीम किसी न किसी गांव में अफीम की खेती नष्ट कर रही है. इसका तात्पर्य है कि प्रशासनिक निर्देश व रोक के बावजूद प्रखंड के जंगली सूदूरवर्ती इलाकों में बड़ी तादाद में अफीम की खेती कर दी गयी है. अब पुलिस डंडा चलाने के अलावे कुछ भी नहीं कर पा रही है. स्थानीय पुलिस ने शनिवार को शिबला पंचायत के झिरमतकोमा गांव के जंगली क्षेत्र में अफीम की खेती पर बड़ी कार्रवाई की. करीब पांच एकड़ भूमि में लगी पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर से जुताई कर नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी रंजन पासवान ने बताया कि झिरमतकोमा गांव के जंगली इलाके में पोस्ता की खेती की गयी थी. सूचना के बाद बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी के नेतृत्व में गठित टीम ने यहां अभियान चलाया. ट्रैक्टर से जुताई कर पोस्ते की खेती नष्ट की गयी. अभियान में थाना प्रभारी रंजन पासवान, एसआई छोटू पांडा, एएसआइ सुरेश कुमार सिंह व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, फसलें रौंदी
बालूमाथ़ थाना क्षेत्र के बेलवाड़ीह गांव में शनिवार की देर रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. यहां जगदीश यादव, महेंद्र यादव व जितेंद्र यादव के धान के खेत में रखे 120 बोझा धान को खाकर व छिंटकर बर्बाद कर दिया. आसपास के किसानों के धान की फलस को भी नुकसान पहुंचाया है. घटना की सूचना पाकर रविवार सुबह बालूमाथ के रेंजर नंदकुमार मेहता बेलवाडीह पहुंचे. पीड़ित किसानों से मिले. नुकसान का जायजा लिया. उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने रेंजर से जंगली हाथियों के झुंड को क्षेत्र से भगाने की मांग की. ज्ञात हो कि इन दिनों जंगली हाथियों के एक झुंड ने बालूमाथ और बारियातू के कई गांव में उत्पात मचा रखा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
