गुरु-शिष्य परंपरा को निभाने का संकल्प

शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर कई कोचिंग संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये.

By DEEPAK | September 5, 2025 10:08 PM

हेरहंज. शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर कई कोचिंग संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये. कई स्कूलों में शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन की छुट्टी थी. इस कारण स्कूलों में कार्यक्रम नहीं के बराबर हुये. मेराल गांव स्थित ब्राइट फ्यूचर कोचिंग में आयोजन किया गया. सबसे पहले प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर लोगों ने नमन किया. शिक्षकों ने बच्चों को सर्वपल्ली डॉ राधा कृष्णन की जीवनी विस्तार से बतायी. शिक्षकों के प्रति उनके प्रेम व समर्पण की जानकारी दी. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षकों को सम्मानित किया. गुरु-शिष्य परंपरा को निभाने का संकल्प जताया. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावक व शिक्षकों का मन मोह लिया. नृत्य, गीत व नाटक के माध्यम से शिक्षकों को सम्मानित किया, बल्कि अपने अभिभावकों को शिक्षा के महत्व की जानकारी भी दी. शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए. शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान की जानकारी दी. मौके पर कई बच्चे व अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है