खेलाे झारखंड प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने जीते कई पदक

खेलाे झारखंड प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने जीते कई पदक

By SHAILESH AMBASHTHA | November 4, 2025 10:03 PM

लातेहार ़ जिला मुख्यालय में संचालित आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के कई खिलाड़ियाें ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए खेलाे झारखंड एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पदक जीता है. इसमें शुभम कुमार ने अंडर 14 आयु वर्ग के 600 मीटर में गोल्ड पदक व बालक एथलेटिक्स सेंटर के खिलाड़ियों ने अंडर 17 आयु वर्ग में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया. अंडर 17 आयु वर्ग बालक में अनिल उरांव ने 100 मीटर रेस में स्वर्ण, अनित उरांव 110 मी हर्डल्स में रजत, जयदीप पुरम 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक एवं 400 मी हर्डल्स में रजत पदक, मोहित कुमार रेस वॉक 5000 मीटर में स्वर्ण पदक, शिवम कुमार हाई जंप में रजत पदक, प्रिंस तिर्की ने ट्रिपल जंप में रजत पदक, 400 मीटर रिले रेस में आकाश कुमार, जयदीप पूरा और राकेश कुमार और अनित पुराने स्वर्ण पदक जीता है. एमएम आवासीय बालिका एथलेटिक्स प्रशिक्षण केन्द्र महुआडांड की बालिका खिलाड़ियों ने अंडर 14 आयु वर्ग में विजेता हुई है. अंडर 14 आयु वर्ग में संगीता कुमारी ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक तथा शॉट पुट में कांस्य पदक, विनीता लकड़ा ने लॉन्ग जंप में स्वर्ण पदक, अंतरी रानी कुजूर ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक, 400 मीटर रिले रेस में आस्था मिंज, विनीता लकड़ा, अंतरी रानी कुजूर व अंतर लकड़ा ने स्वर्ण पदक जीता है. इसके अलावा कई खिलाड़ियों ने पदक जीत कर जिला का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता से लौटने के बाद मंगलवार को जिला खेल स्टेडियम सभी का स्वागत किया गया. जिला खेल पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी ने इस उपलब्धि पर कहा की खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है. उन्होंने सभी खिलाड़ियो को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है