बस पड़ाव में प्रस्तावित 26 दुकान के निर्माण की योजना रद्द

बस पड़ाव में प्रस्तावित 26 दुकान के निर्माण की योजना रद्द

By SHAILESH AMBASHTHA | December 11, 2025 10:13 PM

लातेहार ़ जिला परिषद, लातेहार द्वारा जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के बस पड़ाव में स्वपोषित योजना के तहत 26 दुकानों का निर्माण किया जाना था. इसके लिए प्रखंड के विभिन्न आवेदकों ने अग्रिम राशि भी जमा कराया था. लेकिन जमा किये गये सभी आवेदनों को अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है. यह जानकारी उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जारी आधिकारिक पत्र के माध्यम से दिया गया है़ इसमें कहा गया है कि दुकानों का निर्माण अपरिहार्य कारणों से रद्द किया गया है. पत्र में यह भी कहा गया है कि जिन आवेदकों ने दुकान निर्माण के लिए आवेदन पत्र जमा किया था. वे कार्यालय से निर्गत नाजिर रसीद की मूल प्रति प्रस्तुत कर अपनी जमानत राशि के रूप में जमा की गयी बैंक ड्राफ्ट कार्यालय समय में प्राप्त कर सकते हैं. जिला परिषद प्रशासन ने सभी संबंधित आवेदकों से समय पर कार्यालय पहुंचकर अपनी जमा राशि प्राप्त करने का अनुरोध किया है. इस संबंध में उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सैय्यद रियाज अहमद ने बताया कि जिस जमीन पर दुकान का निर्माण होना है, वह जमीन अभी जिला परिषद के नाम हस्तांतरण नहीं हुआ है. विभाग को इसके लिए पत्र भेजा गया है. जमीन हस्तांतरण होते ही दुकान निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है