अस्पताल में एंबुलेंस सेवा ठप रहने से लोगों की परेशानी बढ़ी

अस्पताल में एंबुलेंस सेवा ठप रहने से लोगों की परेशानी बढ़ी

By SHAILESH AMBASHTHA | November 20, 2025 9:51 PM

बरवाडीह़ प्रखंड के छिपादोहर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना और अचानक बीमार होने की घटना में वृद्धि के बीच अस्पताल की एंबुलेंस सेवा बड़ी समस्या बन गयी है. अस्पताल परिसर में एंबुलेंस होने के बावजूद यह बेकार पड़ी रहती है. क्योंकि अधिकतर दिन एंबुलेंस चालक अनुपस्थित रहता है. स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कई महीनों से यह स्थिति बनी हुई है. जिसके चलते गंभीर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है. कई बार परिजनों को निजी वाहन या किराये की गाड़ी से मरीजों को मेदनीनगर या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ता है. जिससे समय भी नष्ट होता है और आर्थिक बोझ भी बढ़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि आपात स्थिति में सबसे पहले एंबुलेंस की जरूरत होती है, लेकिन चालक के नहीं रहने से सेवा का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन को इस समस्या की जानकारी होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. दो दिन पूर्व छिपादोहर पेट्रोल पंप के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार घायल हो गये थे. लेकिन एंबुलेंस की मांग करने के बाद भी दुर्घटना स्थल में चालक के अभाव में एंबुलेंस नहीं पहुंचा. जिससे आसपास के लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वे उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा चुके हैं और जल्द ही इसका समाधान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है