शिविर से सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहनेवालों को मिल रहा उनका हक व अधिकार
शिविर से सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहनेवालों को मिल रहा उनका हक व अधिकार
बारियातू़ प्रखंड के गोनिया पंचायत अंतर्गत डाकबंधी खेल मैदान परिसर में मंगलवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का अयोजन किया गया. इसकी शुरुआत प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सह डीएसओ श्रवण राम, जिप सदस्य रमेश राम, प्रमुख उर्मिला देवी, मुखिया रानो देवी, बीडीओ अमीत कुमार पासवान, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू, राजेश्वर सिंह, विधायक प्रतिनिधि सोनू प्रजापति समेत अन्य ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. डीएसओ श्रवण राम ने कहा कि राज्य सरकार सुदूरवर्ती क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों को हक व अधिकारी देने के उद्देश्य से गांव तक पहुंची है. आप सभी लोग योजनाओं का लाभ ले. जिप सदस्य श्री राम ने कहा कि सरकार का यह कार्यक्रम सुदूरवर्ती ग्रामीणों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रहा है. इस दौरान कई समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अपने आवेदन दिये. इससे निष्पादन पर अग्रतर कार्रवाई जारी है. इस दौरान कंबल, समूह की महिलाओं के बीच आइडी कार्ड, धोती-साड़ी, लुंगी, जन्म, आय व जाति प्रमाण पत्र समेत अन्य परिसंपतियां वितरित की गयी. शिविर में काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे. पंचायत में आपके द्वार योजना के तहत शिविर लगा
बरवाडीह. प्रखंड के मोरवाई कला व छेंछा पंचायत सचिवालय में मंगलवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर बीडीओ रेश्मा रेखा मिंज ने बताया कि शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नये और लंबित मामलों का स्वीकृति पत्र लाभुकों को दिया गया. मौके पर कई लोगों को सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी दिया गया. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास, अबुआ आवास, उज्ज्वला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लिए आवेदन लिए गए. मौके पर सीओ लवकेश सिंह, जिप सदस्य संतोषी शेखर, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह, मुखिया आशीष सिंह, उप प्रमुख वीरेंद्र जायसवाल समेत कई विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
