सेवा सप्ताह शिविर में लोगो ने दिया आवदेन
सदर प्रखंड के तरवाडीह, नावागढ़ एवं शीशी पंचायत में शनिवार को सरकार आपके द्वार के तहत सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया
तसवीर-22 लेट-2 शिविर में उपस्थित ग्रामीण लातेहार. सदर प्रखंड के तरवाडीह, नावागढ़ एवं शीशी पंचायत में शनिवार को सरकार आपके द्वार के तहत सेवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर में काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया. तरवाडीह में आयोजित शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी व शीशी पंचायत में सीओ नंदकुमार राम ने कहा कि सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत ग्रामीण अपनी समस्या के समाधान को लेकर आवेदन देकर उसका समाधान करा सकते हैं. शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, भूमि संरक्षण विभाग, पशुपालन, पेयजल समेत अन्य विभागो के स्टॉल लगाये गये थे. सभी स्टॉल में ग्रामीण अपनी-अपनी समस्याओ को लेकर आवेदन दिया है. शिविर में नावागढ़ मुखिया रामप्रवेश उरांव व तरवाड़ीह मुखिया राधा देवी समेत सभी वार्ड सदस्य एवं पंचायत समिति के सदस्य सक्रिय थे. सभी पंचायतो के शिविर में अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री फुले बाई सावित्रि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, फुलो झानो योजना, मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए लोगो ने आवेदन दिया है. शिविर में 200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है. इसके अलावा शिविर में मनरेगा के तहत जॉब कार्ड, राशन कार्ड, सोना साेबरण योजना के तहत कई लाभूको के बीच साड़ी धोती का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
