हेहेगड़ा में पीसीसी मार्ग पूरी तरह ध्वस्त, जनजीवन प्रभावित, लोकपाल ने किया निरीक्षण
हेहेगड़ा में पीसीसी मार्ग पूरी तरह ध्वस्त, जनजीवन प्रभावित, लोकपाल ने किया निरीक्षण
बरवाडीह़ प्रखंड के चुंगरू पंचायत में हेहेगड़ा–गुहड़ी नाला होकर गुजरने वाला पीसीसी मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. बुधवार को मनरेगा योजनाओं के निरीक्षण के दौरान जिला लोकपाल संतोष कुमार इस मार्ग पर पहुंचे. सड़क की बदहाल स्थिति देख उन्होंने हैरानी व्यक्त की. नाला क्षेत्र के समीप पहुंचते ही उन्होंने देखा कि पूर्व में बना पूरा पीसीसी तेज बहाव में टूटकर गड्ढों और मलबे में तब्दील हो चुका है. मार्ग की स्थिति इतनी खराब थी कि उन्हें अपनी सरकारी गाड़ी वहीं रोकनी पड़ी और आगे का निरीक्षण बाइक से करना पड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग हेहेगड़ा गांव की जीवनरेखा है, लेकिन पीसीसी टूटने और नाला क्षतिग्रस्त होने से आवागमन लगभग ठप हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि गर्भवती महिलाओं और बीमारों को अस्पताल ले जाना बेहद मुश्किल हो गया है. स्कूल जाने वाले बच्चों को घुटनों तक पानी और कीचड़ में होकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है. बरसात के दौरान नाला उफनने पर कई घंटे रास्ता बंद रहता है. ग्रामीणों ने लोकपाल के समक्ष पीसीसी के स्थान पर एक मजबूत आरसीसी पुल निर्माण की मांग रखी. इस संबंध में लोकपाल संतोष कुमार ने मौके पर ही मनरेगा अधिकारियों को तत्काल तकनीकी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान बीपीओ दिलशाद आलम, जेइ संजय कुमार, रोजगार सेवक मनीष कुमार, पंचायत सेवक संतोष भगत, चुंगरू मुखिया बलदेव परहिया, पंचायत समिति सदस्य सुरेश सिंह, पप्पू यादव, आनंद यादव, रविंद्र यादव, शिव कुमार, बबन यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
