फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पैरा की टीम बनी विजेता
फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पैरा की टीम बनी विजेता
बरवाडीह़ प्रखंड के छिपादोहर जुरूहार स्थित पंचफेड़ी खेल मैदान में नवयुवक संघ द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आयोजित किया गया. फाइनल मैच बैगा टोली और पैरा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. इसका उद्घाटन युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय बहादुर सिंह ने फीता काटकर और फुटबॉल उछालकर किया. दोनों टीमों ने जोरदार खेल प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. निर्णायक मुकाबले में पैरा की टीम ने बैगा टोली को 0-1 से पराजित कर विजेता बनी. मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को खस्सी और उपहार देकर सम्मानित किया. वहीं, उपविजेता बैगा टोली को भी खस्सी, फुटबॉल और जर्सी प्रदान किया गया. तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों को भी सम्मानित किया गया. मौके पर विजय बहादुर सिंह ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है. उन्होंने इस तरह की प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने पर बल दिया. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह पिंटू, प्रदेश प्रतिनिधि रविंद्र राम, कृष्ण प्रसाद, मुखिया बेरोनिका कुजूर, थाना प्रभारी यकीन अंसारी, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष नसीम अंसारी, महासचिव निजाम अंसारी, युवा अध्यक्ष नरेश सिंह, समाजसेवी राजू प्रसाद, पूर्व उपमुखिया श्रवण प्रसाद, पंचायत अध्यक्ष दिलीप सिंह, फादर संतोष एक्का समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
