“आतंकवादियों को पालने वाला देश है पाकिस्तान…”, प्रभात खबर के कार्यक्रम में लोगों ने ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर रखे अपने विचार

Operation Sindoor : लोहरदगा जिले में भी ऑपरेशन 'सिंदूर' की सफलता पर जश्न मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को मिठाईयां खिला रहे हैं. इसी बीच प्रभात खबर द्वारा भारतीय सेना के शौर्य को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया. मौके पर प्रभात खबर से अपनी खुशियां और विचार साझा करते हुए जिले वासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

By Dipali Kumari | May 7, 2025 3:58 PM

Operation Sindoor | लोहरदगा, गोपी : पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैस, लश्कर, हिजबुल के अड्डे को तबाह करने के बाद भारत के लोगों में सेना के शौर्य को लेकर काफी खुशी का माहौल है. लोहरदगा जिले में भी ऑपरेशन ‘सिंदूर’ की सफलता पर जश्न मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को मिठाईयां खिला रहे हैं. इसी बीच प्रभात खबर द्वारा भारतीय सेना के शौर्य को लेकर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया. शहरी क्षेत्र के कचहरी मोड़ में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर प्रभात खबर से अपनी खुशियां और विचार साझा करते हुए जिले वासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

आतंकवादियों को पालने वाला देश है पाकिस्तान – लाल निरंजन सहदेव

इस मौके पर लाल निरंजन सहदेव ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पालने वाला देश है. इस देश को नेस्तानाबूद कर देना चाहिए. भारत जैसे शांतिप्रिय देश में पाकिस्तान बीच-बीच में आतंक फैला कर देश को अशांत करने का काम करता है. 22 मार्च को आतंकवादी संगठन द्वारा कायराना हमला किया गया. इसमें पर्यटकों से धर्म पूछ कर उनके परिवार के सामने गोली मार दी. इस कृत्य से पूरा देश आक्रोश में था. बदले की कार्रवाई 13 दिन बाद की गई जिसमें पाकिस्तान के 90 से ज्यादा आतंकी मारे गए .इससे देश वासियों को सुकून मिला है .

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सैन्य ठिकानों पर भी होनी चाहिए कार्रवाई – सचिन कुमार

भाजपा नेता सचिन कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को अपने किए की सजा मिली है. लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों के साथ-साथ सैन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि पाकिस्तान 7 जन्मों तक भारत से टकराने की हिमाकत ना करें. उन्होंने बदले की इस भावना को पहलगाम के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि कही.

पीएम मोदी के नेतृत्व में ही हो सकती है ऐसी कार्रवाई – अशोक काश्यकार

अशोक काश्यकार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चला कर पाकिस्तान के आतंकियों को ढेर किया गया. इस तरह की बड़ी कार्रवाई नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही किया जा सकता है .उन्होंने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होते हमारे देश की ओर कोई भी देश आंख उठाने की जुर्रत नहीं करेगा. आंख उठाने वालों को उनके ही भाषा पर जवाब देने के लिए हम सक्षम हैं .

भारत के लिए ऐतिहासिक दिन – विमल कांत सिंह

विमल कांत सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई आवश्यक है. पाकिस्तान जैसा कमजोर देश भारत जैसे देश को चैलेंज देते रहता है. सैन्य बलों के साथ टकराने की हिम्मत ना जुटा पाया तो आम पर्यटकों को अपने गोलियों का निशाना बनाया. वह भी धर्म पूछ कर इस कायराना हमला का जवाब हमने दे दिया है. मौके पर लोगों ने कहा कि पाकिस्तान जो मस्जिदों एवं मदरसो को आतंकी ठिकाना बनाकर देश को अशांत करने का प्रयास करता है. उसके ठिकानों को ढूंढ ढूंढ कर तबाह करना चाहिए. भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है. इस दिन को सभी भारतीयों को खुशियों के साथ मनाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें

Mock Drill Today: रांची में मॉक ड्रिल से पहले पुलिस और अफसरों के साथ NCC कैडेट्स को DC और SSP ने क्या दिए निर्देश?

JSSC CGL Paper Leak: CID को अब तक नहीं मिला सबूत, मॉक ड्रिल के कारण हाईकोर्ट में दूसरे सत्र की सुनवाई स्थगित

रांची एयरपोर्ट जाना है तो, अभी निकलें घर से, 3 बजे के बाद इन रास्तों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित