वाहन जांच अभियान में एक लाख 30 हजार जुर्माना वसूला गया

वाहन जांच अभियान में एक लाख 30 हजार जुर्माना वसूला गया

By SHAILESH AMBASHTHA | December 11, 2025 10:27 PM

लातेहार -चंदवा. उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर गुरुवार को जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल के नेतृत्व एनएच-75 पर सिकनी गांव के समीप वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिले में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटना की रोकथाम को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर उक्त अभियान चलाया गया. इसमें दुपहिया समेत छोटे-बड़े वाहन चलाने वाले चालकों के वाहनों की जांच की गयी. मौके पर श्री मंडल ने बताया कि जिले में लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना को देखते हुए यह अभियान चलाया गया. इसमें बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले 10 चालकों से जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा नौ भारी वाहनों की जांच की गयी. इसमें एक वाहन को जब्त किया गया. उन्होंने बताया कि इस अभियान में कुल एक लाख 30 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया है. डीटीओ ने बताया कि वाहन जांच अभियान लगातार चलाया जायेगा. उन्होंने दुपहिया चालकों से हेलमेट पहन कर वाहन चलाने की अपील की है. मौके पर जिला परिवहन विभाग के कई कर्मी समेत पुलिस के जवान मौजूद थे. विद्यालय में करियर काउंसिलिंग का आयोजन

लातेहार. जिला मुख्यालय के धर्मपुर में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा दशम के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय व प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि श्री रंजन ने विद्यार्थियों को करियर निर्माण के विभिन्न आयामों पर व्यापक मार्गदर्शन प्रदान दिया. उन्होंने विषय चयन, भविष्य की नौकरी के अवसर, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, समय प्रबंधन, डिजिटल साक्षरता तथा जीवन कौशल जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विद्यार्थियों को अवगत कराया. साथ ही उन्होंने बदलते वैश्विक परिदृश्य में कौशल-आधारित शिक्षा, सतत सीखने की आवश्यकता और अनुशासित दिनचर्या के महत्व पर भी प्रकाश डाला. इस दौरान विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से कई प्रश्न पूछे. जिसका समाधान मुख्य अतिथि ने सरल, प्रोत्साहनकारी और व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से किया. राजीव रंजन पांडेय तथा प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को उचित करियर योजना, नैतिक मूल्यों और समाज के प्रति उत्तरदायित्व जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है