मिनी ट्रक व मोटसाइकिल की टक्कर में एक घायल

थाना क्षेत्र के बरवाडीह-मेदनीनगर मुख्य पथ स्थित डोरामी के पास गुरुवार को मिनी ट्रक (जेएच01जे-9262) व मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2025 9:05 PM

बरवाडीह. थाना क्षेत्र के बरवाडीह-मेदनीनगर मुख्य पथ स्थित डोरामी के पास गुरुवार को मिनी ट्रक (जेएच01जे-9262) व मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मोटरसाइकिल पर सवार भोला कुमार चंद्रवंशी के 30 वर्षीय पुत्र अनंत कुमार हुटार निवासी बुरी तरह घायल हो गया. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक इलाज किया. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन घटना स्थल पहुंची और मोटरसाइकिल व मिनी ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. मोटरसाइकिल सवार युवक मेदिनीनगर से अपना घर हुटार जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही मिनी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक मिनी ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है