बिजली का टावर टूटने से एक की मौत, दो घायल

सदर थाना क्षेत्र के बारियातू जागीर गांव में बिजली का टावर टूटने से उस पर काम कर रहे मजदूर नौनियाडीह मदनपुर औरंगाबाद निवासी उदय राम (45) की मौत हो गयी. वहीं जम्मूगेडा बोकारो निवासी कालो मांझी व तेलनियादाह हजारीबाग निवासी महिलाल टुडू गंभीर रूप से घायल हो गया.

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 8:18 PM

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के बारियातू जागीर गांव में बिजली का टावर टूटने से उस पर काम कर रहे मजदूर नौनियाडीह मदनपुर औरंगाबाद निवासी उदय राम (45) की मौत हो गयी. वहीं जम्मूगेडा बोकारो निवासी कालो मांझी व तेलनियादाह हजारीबाग निवासी महिलाल टुडू गंभीर रूप से घायल हो गया. उक्त घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे की बतायी जाती है. गंभीर रूप से घायल दोनों मजदूरों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार केइसी इंटरनेशनल लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा बिजली के टावर की मरम्मत व तार लगाने का किया जा रहा है. गुरुवार दोपहर में 12 मजदूर बारियातू जागीर गांव में लगे टावर पर चढ़कर उसकी मरम्मत कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ कंपनी के सुपरवाइजर सुलेमान अंसारी के निर्देश पर टावर पर तार खींचने के लिए मशीन को चालू कर दिया गया. इसी दौरान टावर टूट गया, जिससे उस पर काम कर रहे सभी मजदूर सेफ्टी बेल्ट के सहारे टावर से लटक गये. वहीं उदय राम टावर से गिर गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में सदर थाना में केइसी कंपनी, उसके सुपरवाइजर सहित कई कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version