अंचल कार्यालय के नाम पर उगाही व बिचौलियों पर सख्त हुए अधिकारी, नोटिस जारी

अंचल कार्यालय के नाम पर उगाही व बिचौलियों पर सख्त हुए अधिकारी, नोटिस जारी

By SHAILESH AMBASHTHA | December 10, 2025 9:23 PM

चंदवा़ अंचल कार्यालय के नाम पर अवैध वसूली व बिचौलियागिरी को खत्म करने को लेकर सीओ सुमित कुमार झा काफी सख्त दिख रहे हैं. सीओ ने इस मामले पर कड़ा रूख अपनाया है. श्री झा ने प्रखंड कार्यालय व इसके आसपास संचालित करीब आधा दर्जन से अधिक डिजिटल सेवा केंद्र के संचालक को नोटिस भी जारी किया है. नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गयी है कि अंचल से जुड़े किसी भी कार्य के नाम पर अवैध उगाही की शिकायत व कार्यालय में बचौलियागिरी की जानकारी मिलने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. इसे लेकर उत्तम डिजिटल, लक्ष्मी डिजिटल, आरके डिजिटल, चौधरी कंप्यूटर, रानी मोबाइल ग्राहक सेवा केंद्र, भवानी कंप्यूटर व प्रीतम कुमार राज ग्राहक सेवा केंद्र को नोटिस भेजा गया है. उक्त कार्रवाई ग्रामीणों की शिकायत के बाद की गयी है. डिजिटल सेवा केंद्र संचालकों को निर्देश जारी कर कहा गया है कि अंचल कार्यालय से संबंधित किसी भी कार्य के लिए अतिरिक्त राशि ग्राहकों से न ले. साथ ही कार्यालय के नाम पर उगाही न करें. ऐसा करते पकड़े जाने पर संबंधित केंद्र के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. दुकान को भी सील किया जायेगा. ज्ञात हो कि सीओ की इस कार्रवाई के बाद अंचल के नाम पर उगाही करनेवाले व बिचौलियागिरी करनेवालों में हड़कंप है. विदित हो कि पिछले कुछ वर्षों से अंचल कार्यालय के नाम पर अवैध दलाली की शिकायतें लगातार सामने आती रही है. कई बिचौलिये कार्यालय व कर्मियों के आसपास सक्रिय दिखते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है