एकल विद्यालय ग्राम को शिक्षित व संस्कारित गांव बनाना उद्देश्य

एकल विद्यालय ग्राम को शिक्षित व संस्कारित गांव बनाना उद्देश्य

By SHAILESH AMBASHTHA | November 30, 2025 7:47 PM

लातेहार. प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय चंदनडीह में रविवार को एकल अभियान संभाग दक्षिण झारखंड भाग लोहरदगा अंचल लातेहार का अंचल एसओसी प्रशिक्षण वर्ग की बैठक हुई. बैठक का उद्देश्य एकल विद्यालय ग्राम को शिक्षित गांव के साथ-साथ संस्कारित गांव बनाना था. बैठक में एकल अभियान के पंचमुखी शिक्षा, समिति की प्रवास, स्नेह संपर्क परिवार, ग्राम समिति की निर्माण, विद्यालय ग्राम में विद्यालय की नियमितता व गांव में दैनिक, साप्ताहिक सत्संग पर सक्रियता को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से एकल विद्यालय गांव को शिक्षित गांव, स्वस्थ गांव, विकसित गांव, जागृत गांव और संस्कारित गांव बनाने से गांवों का सर्वांगीण विकास हो सके और एक संगठित समाज का निर्माण होगा. मौके पर अभिनंदन प्रसाद, मनमोहन राम, नरेश पांडेय, रमेश प्रसाद गुप्ता, देवकीनंदन प्रसाद, अखिलेश सिंह, अवध किशोर यादव, महेन्द्र सिंह, राहुल कुमार, विनोद कुमार सिंह, रविंद्र यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है