एक सप्ताह के बाद भी युवती का नहीं मिला सुराग, परिजन परेशान
एक सप्ताह के बाद भी युवती का नहीं मिला सुराग, परिजन परेशान
बेतला. बरवाडीह थाना क्षेत्र के पोखरी कला गांव के मुमताज अंसारी की पुत्री रोजी परवीन पिछले रविवार से लापता हो गयी है. आठ दिनों के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला है. रोजी के पिता मुमताज अंसारी ने बरवाडीह थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर खोजबीन में मदद की गुहार लगायी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. रविवार को रोजी परवीन घर से निकली थी. परिजनों को लगा था कि वह आसपास ही होगी. लेकिन देर शाम तक जब उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, तब परिवार ने खोजबीन शुरू की. उसके गायब होने की वजह से परिवार सदमे में है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह भटक कर रेलवे स्टेशन पर चली गयी और वहां से कहीं चली गयी है. ठंड चरम पर, नहीं हुआ कंबल का वितरण, अलाव की भी व्यवस्था नहीं
चंदवा़ प्रखंड में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. सुबह-शाम शीतलहरी चल रही है. जनजीवन प्रभावित हो रहा है. कड़ाके की ठंड के बावजूद इस बार अब तक प्रशासन की पहल पर होनेवाले कंबल का वितरण नहीं हो पाया है. इससे जरूरतमंद लोग परेशान हैं और ऐसे ही रात काटने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं अब तक प्रखंड के प्रमुख स्थानों ओर विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की भी व्यवस्था नहीं की गयी है. इससे राहगिरों को काफी परेशानी हो रही है. इस बार प्रशासनिक उदासीनता साफ दिख रही है. शाम ढलते ही राहगीर, मजदूर, फुटकर विक्रेता व अन्य लोग ठंड से बेहाल हो रहे हैं. स्थानीय लोगों ने ससमय कंबल वितरण करने व अलाव की समुचित व्यवस्था करने की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
