जिले में बाल विवाह राेकने के लिए नया रोडमैप तैयार

जिले में बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए नया रोडमैप बनाया गया है. इसे लेकर दो दिन पूर्व दिल्ली में आयोजित कार्यशाला में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान से जुड़े देश के 22 राज्यों की स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 8:42 PM

लातेहार. जिले में बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने के लिए नया रोडमैप बनाया गया है. इसे लेकर दो दिन पूर्व दिल्ली में आयोजित कार्यशाला में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान से जुड़े देश के 22 राज्यों की स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा चर्चा की गयी. इसमें लातेहार जिला से वैदिक सोसाइटी के सचिव चंद्रशेखर सिंह शामिल हुए थे. कार्यशाला से लौट कर वैदिक सोसाइटी के सचिव श्री सिंह ने उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में बाल विवाह की जड़े काफी मजबूत हैं, जिस पर रोक लगाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है. सबसे पहले बाल विवाह रोकने के लिए कानूनी हस्तक्षेप जरूरी है. जब तक लोगों में कानून का भय पैदा नहीं होगा, तब तक ऐसे अपराध करनेवालों के रवैया में बदलाव नहीं आयेगा. यह अभियान वर्ष 2022 में शुरू हुआ था. उन्होंने बताया कि लातेहार जिले में पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करने की योजना बनायी गयी है. जमीन स्तर पर जन जागरूकता अभियान और कानूनी हस्तक्षेप से इसे प्रभावशाली बनाने का कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version