मुखिया और पंसस ने आंगनबाड़ी बच्चों के बीच बांटे स्वेटर
मुखिया और पंसस ने आंगनबाड़ी बच्चों के बीच बांटे स्वेटर
बारियातू़ प्रखंड के टोंटी पंचायत अंतर्गत इटके गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-2 में गुरुवार को बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया. पंचायत की मुखिया शांति देवी, पंसस मो होजैफा और सेविका सकलमनी देवी ने संयुक्त रूप से विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया स्वेटर बच्चों के बीच बांटे. इस दौरान 40 बच्चों के बीच स्वेटर बांटे गये. मौके पर पंसस मो होजैफा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से बच्चों को बुनियादी शिक्षा के साथ-साथ पोषण व स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है. सेविकाएं गर्भवती व धात्री महिलाओं के घर-घर जाकर पूरक पोषाहार ग्रहण करने, सही खान-पान अपनाने तथा सरकार द्वारा मिलने वाली पोषण संबंधी सभी सुविधाओं की जानकारी देती है. ग्रामीणों से आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की. इस दौरान प्रतिनिधियों ने केंद्र में उपलब्ध पोषाहार की गुणवत्ता की भी जांच की. पोषक क्षेत्र के लोगों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र नियमित रूप से संचालित हो रहा है. सेविका ने बताया कि ठंड को देखते हुए विभाग द्वारा स्वेटर उपलब्ध कराया गया था. स्वेटर पाकर बच्चे काफी खुश दिखे. मौके पर सहायिका रूखसाना खातून, मो सब्बीर समेत कई अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
