संत जेवियर्स कॉलेज व चेतना वेलफेयर ट्रस्ट के बीच हुआ एमओयू
संत जेवियर्स कॉलेज व चेतना वेलफेयर ट्रस्ट के बीच हुआ एमओयू
लातेहार ़ सामाजिक उत्तरदायित्व और जमीनी स्तर पर विकास को सशक्त बनाने की दिशा में संत जेवियर्स कॉलेज, रांची ने चेतना वेलफेयर ट्रस्ट के साथ एक समझौता किया है. इसमें शिक्षा को समाज से जोड़ते हुए विद्यार्थियों को विकास के वास्तविक प्रयासों से परिचित कराना है. कॉलेज परिसर में हुए इस कार्यक्रम में दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने औपचारिक रूप से समझौते पर हस्ताक्षर किये. इस अवसर पर संत जेवियर्स कॉलेज के प्राचार्य फादर डॉ रॉबर्ट प्रदीप कुजूर और चेतना वेलफेयर ट्रस्ट के सीइओ आर्यन गर्ग उपस्थित थे. श्री गर्ग ने बताया कि इस एमओयू के तहत अब जेवियर्स कॉलेज के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी चेतना वेलफेयर ट्रस्ट के साथ मिलकर विभिन्न सामाजिक और विकासात्मक परियोजनाओं पर इंटर्नशिप, फील्ड स्टडी और रिसर्च कार्य कर सकेंगे. इन परियोजनाओं में पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, जल प्रबंधन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण विकास जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं. कॉलेज प्रशासन के अनुसार यह पहल विद्यार्थियों को कक्षा के बाहर सीखने का अवसर देगी और उन्हें समाज की वास्तविक चुनौतियों को समझने व समाधान खोजने के लिए प्रेरित करेगी. उन्होंने बताया कि चेतना वेलफेयर ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से झारखंड के विभिन्न जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, आजीविका और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
