विधायक ने दो योजनाओं का शिलान्यास किया
विधायक ने दो योजनाओं का शिलान्यास किया
By SHAILESH AMBASHTHA |
November 15, 2025 10:02 PM
...
महुआडांड़. प्रखंड मे मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह ने दो योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके पूर्व विधायक के पहुंचने पर अमवाटोली मुखिया रोशनी कुजूर ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया. अमवाटोली पंचायत के बरटोली गांव में आरसीडी रोड से चर्च होते हुए कब्रिस्तान तक पीसीसी पथ निर्माण व अक्सी पंचायत के बांसकरचा गांव में डीएमएफटी की राशि से मेन रोड से एकलव्य आदर्श विद्यालय, लखीपुर तक पहुंच पथ और पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. मौके पर झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद, उप प्रमुख अभय मिंज, एसटी कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजित पाल कुजूर, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष नुरुल हसन, कांग्रेस नेता रानु खान, किशोर तिर्की व रामनरेश ठाकुर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. एनडीए की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
हेरहंज. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत पर प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनायी. पटाखे फोड़े गये और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गयी. सुबह आयोजित समारोह में वरिष्ठ नेता, युवा और महिला मोर्चा के कार्यकर्ता जुटे. भारत माता की जय, जय श्रीराम और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगे. नेताओं ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है. मौके पर कन्हाई साहू, श्यामलाल गोस्वामी, रंजीत जायसवाल, विजय गुप्ता, देवनंदन प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है