प्रभु यीशु स्वर्ग से शांति, प्रेम, दया और क्षमा का संदेश लेकर आयें : फादर सुरेश

प्रभु यीशु स्वर्ग से शांति, प्रेम, दया और क्षमा का संदेश लेकर आयें : फादर सुरेश

By SHAILESH AMBASHTHA | December 21, 2025 9:56 PM

महुआडांड़़ प्रखंड के पारिश में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और भक्तिमय वातावरण में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पवित्र मिस्सा पूजा से हुआ, जिसका मुख्य अनुष्ठान फादर सुरेश ने संपन्न कराया. अपने संदेश में फादर सुरेश ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु स्वर्ग से शांति, प्रेम, दया और क्षमा का संदेश लेकर आयें. उनका जन्म संपूर्ण मानव जाति के लिए खुशी और शांति का प्रतीक है.मिस्सा पूजा के समापन के बाद विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इसमें बरटोली गांव के युवाओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया, जबकि महिला संघ और संत जेवियर्स स्कूल रामपुर के बच्चों ने मनमोहक क्रिसमस डांस से सभी का मन मोह लिया. इसके अतिरिक्त कैथोलिक संघ, होली क्रॉस की सिस्टर्स और छात्रावास के बच्चों ने सामूहिक नृत्य व गीतों की शानदार प्रस्तुति दी. फादर ने अपने संबोधन में आगे कहा कि क्रिसमस केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि भाईचारे का संदेश देने वाला महान अवसर है. यीशु का जीवन हमें सिखाता है कि किस तरह प्रेम, सेवा और त्याग के माध्यम से एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है. उन्होंने सभी से प्रभु के मार्ग पर चलने और उनके संदेशों को जीवन में उतारने का आह्वान किया. मौके पर फादर दिलीप, सिस्टर स्वाति, कैथोलिक अध्यक्ष फुलदेव, सचिव बिक्रम, नीलम समेत काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है