डायन-बिसाही और बाल विवाह रोकने पर जोर
डायन-बिसाही और बाल विवाह रोकने पर जोर
महुआडांड़़ महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित मैदान में अनुमंडल स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया, सीओ सह बीडीओ संतोष बैठा, राज्य से आये अरूंधति भट्टाचार्य व विक्रम कुमार, थाना प्रभारी मनोज कुमार व महिला थाना प्रभारी सुशीला केसरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी : कार्यशाला में एकीकृत बाल विकास सेवा (आइसीडीएस), पोषण अभियान, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और वृद्धा-विधवा पेंशन जैसी योजनाओं पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने योजनाओं की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और ऑनलाइन पोर्टल के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया. अधिकारियों ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इन योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचायें ताकि अंतिम व्यक्ति को इसका लाभ मिल सके. नुक्कड़ नाटक बना आकर्षण का केंद्र : कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नुक्कड़ नाटक रहा. इसके माध्यम से बाल विवाह, डायन-बिसाही, यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और मानव तस्करी जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया. नाटक के जरिये संदेश दिया गया कि किसी भी विषम परिस्थिति में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और महिला हेल्पलाइन 181 की मदद जरूर लें. इस मौके पर जेएसएलपीएस जिला प्रबंधक रोजलिया लकड़ा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, मुखिया उत्तम कुमार सहित काफी संख्या में सेविका-सहायिकाएं और ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
