प्रशासन से नगर प्रशासक के रवैये से मुक्ति दिलाने की मांग
प्रशासन से नगर प्रशासक के रवैये से मुक्ति दिलाने की मांग
लातेहार ़ जिला मुख्यालय के मेन रोड स्थित सत्यम, शिवम्, सुंदरम कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने दूसरे दिन मंगलवार को भी अपनी दुकानें बंद रखी. आंदोलन के दूसरे दिन दुकानदारों ने नगर प्रशासक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मंगलवार को एकदिवसीय धरना के बाद अनिश्चिकालीन आंदोलन जारी रखने की बात कही है. दुकानदारों ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा बिना किसी वैध प्रक्रिया के लगातार जबरन वसूली की जा रही है. जिससे वे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं. दुकानदार सतेंद्र प्रसाद ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर उचित और न्यायसंगत कार्रवाई नहीं होती, तब तक अनिश्चितकालीन बंद जारी रहेगा. दुकानदारों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग करते हुए नगर प्रशासक के तानाशाही रवैये से उन्हें मुक्ति दिलाने की मांग की है. दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. दुकानदार चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि दुकानों का एग्रीमेंट रिन्युअल होना है, लेकिन अब तक बोर्ड की बैठक नहीं हुई है. सरकारी प्रावधान के अनुसार बोर्ड की बैठक के बाद ही किराया या राशि बढ़ाने का प्रावधान है. इसके बावजूद पिछले 10 वर्षों का किराया बढ़ाकर दुकानदारों से वसूली की जा रही है, जो पूरी तरह गलत है. उन्होंने यह भी कहा कि दुकान के रिन्युअल के समय एग्रीमेंट की कॉपी दुकानदारों को दिखाये बिना ही साइन करवाया जा रहा है, जो नियमों का खुला उल्लंघन है. मौके पर पिंटू प्रसाद, रमजान, छोटू अंसारी, सूर्य किशोर प्रसाद, अजय कुमार, मुकेश ठाकुर, नवल प्रसाद, मुकेश यादव, दिलीप ठाकुर, मोहब्बत कलीबुद्दिन अंसारी, असगर आलम व बसंत प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
