मैट्रिक और इंटर की परीक्षा सिर पर, स्कूल नहीं जा पा रहे हैं विद्यार्थी
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा सिर पर, स्कूल नहीं जा पा रहे हैं विद्यार्थी
बेतला़ बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के कुटमू-सरईडीह मार्ग पर स्थित कुटमू शिव नाला के टूट जाने के बाद अब तक इसकी मरम्मत अथवा निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं होने से लोगों की परेशानी बनी हुई है. आवागमन को लेकर लोगों को चिंता हो रही है. सबसे अधिक परेशानी विद्यार्थियों को हो रही है. कुटमू सरईडीह मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों को हाई स्कूल आना-जाना होता है. इनमें कई शिक्षक भी शामिल हैं. पुल के टूट जाने के बाद विद्यार्थियों को चार से पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है. इसमें लड़कियों को काफी परेशानी होती है. वहीं, जिन विद्यार्थियों के पास साइकिल नहीं है उन्हें भी स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है विद्यार्थियों की चिंता बढ़ती जा रही है. स्कूल नहीं जाने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी नहीं हो रही है. अधिक दूरी होने के कारण अभिभावक भी विद्यार्थियों को स्कूल भेजना नहीं चाहते हैं. इतना ही नहीं कई विद्यार्थी जो सरईडीह पोखरी से होकर अन्य स्थलों पर पढ़ने जाते हैं उन्हें भी आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. पुल की मरम्मत अथवा निर्माण को लेकर कई बार लोगों ने अपनी मांग उठायी है लेकिन जिला प्रशासन अब तक इस पर कोई पहल नहीं की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
