राज्य स्थापना दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम, तैयारियों को लेकर विमर्श

राज्य स्थापना दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम, तैयारियों को लेकर विमर्श

By SHAILESH AMBASHTHA | November 10, 2025 9:14 PM

चंदवा़ झारखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाने को लेकर स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ चंदन प्रसाद ने की. बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. इस दौरान रजत जयंती समारोह पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी. बीडीओ ने बताया कि कार्यक्रम के पहले 11 नवंबर को मनरेगा, 12 को ग्रामीण आवास, 13 को जलछाजन व 14 नवंबर को जेएसएलपीएस द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर कार्यक्रम होंगे. इसकी विस्तृत जानकारी उक्त विभाग के लोगों को मिल जायेगी. इसमें प्रभात फेरी, विशेष रोजगार दिवस, लाभार्थियों का सम्मान, संकल्प सभा, स्वीकृति पत्र वितरण, गृह प्रवेश कार्यक्रम, जलछाजन रैली सह कलश यात्रा, झारखंड की इतिहास व गौरव गाथा, जल छाजन गीत, शपथ जैसे कार्यक्रम होंगे. मौके पर अंचल निरीक्षक महेश सिंह, एमओ चंदन कुमार, कृषि पदाधिकारी मनीष पांडेय, पंचायती राज प्रखंड समन्वयक रितेश कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सरोज केरकेट्टा, आवास योजना के प्रखंड समन्वयक कुशध्वज कुमार, रोहित मेहता, अमित कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. यूसीसी कंपनी की कार्यशैली के खिलाफ ग्रामीणों का विरोध

बारियातू. प्रखंड के सीसीएल प्रभावित क्षेत्र अमरवाडीह (फुलबसिया) गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को बैठक कर यूसीसी कंपनी द्वारा कराये जा रहे कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य का विरोध किया. ग्रामीणों ने कंपनी की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कंपनी ने अब तक प्रभावित परिवारों को किसी प्रकार की सुविधा या मुआवजा नहीं दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि आरा कोलियरी से आने वाले ट्रकों में कोयला ढंका नहीं रहता, जिससे पूरे रास्ते पर कोलडस्ट फैलता है. कंपनी द्वारा पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा पुनर्वास व विकास से जुड़ा कोई कार्य नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक विस्थापितों के साथ समझौता नहीं किया जायेगा, तब तक वाहनों का आवागमन रोका जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि कंपनी ने जबरन कार्य जारी रखा, तो आंदोलन तेज किया जायेगा. मौके पर कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है