बारिश के बाद कई घर ध्वस्त, मुआवजे की मांग
पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश के बाद शुक्रवार को दोपहर दो बजे के बाद आसमान साफ हो गया है.
लातेहार. पिछले दो दिन से हो रही लगातार बारिश के बाद शुक्रवार को दोपहर दो बजे के बाद आसमान साफ हो गया है. हालांकि शुक्रवार को सुबह से दोपहर दो बजे के पहले रूक-रूक कर बारिश होती रही है. शुक्रवार को जिले मे 62.4 मिमी वर्षापात दर्ज की गई है. इस बारिश से जिले की सभी नदियों के अलावा तालाब और कुआं मे पानी का जल स्तर काफी बढ़ गया है. जिला मुख्यालय में सुबह से हो रही बारिश के कारण बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. देर शाम लोग जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए बाजार मे निकले और फिर अपने घर चले गये. जिले के मनिका प्रखंड के शक्तिपुर टोला में चिंता देवी पति रामचंद्र पासवान का भारी बारिश के कारण घर गुरुवार की रात मे गिर गया. चिंता देवी ने बताया कि इसी घर में हम लोग रहते थे, जो रात में एका एक गिर गया. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
