नुक्कड़ नाटक के जरिये श्रमिकों को किया जागरूक
नुक्कड़ नाटक के जरिये श्रमिकों को किया जागरूक
बारियातू़ झारखंड सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी श्रमिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित चार मुहान के समीप नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के बैनर तले किया गया. नाटक मंडली ने पंजीकृत श्रमिकों व निर्माण कर्मियों को उनके अधिकारों एवं लाभों के बारे में जागरूक किया. मंडली ने रोचक प्रस्तुतियों के माध्यम से श्रमिक पेंशन योजना, मातृत्व लाभ, दुर्घटना सहायता, आवास सहायता, बच्चों की शिक्षा सहायता, कन्या दान सहायता सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. कलाकारों ने कहानी और संवाद के जरिये बताया कि किस प्रकार श्रमिक पंजीकरण कराकर सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओं का लाभ सरलता से प्राप्त कर सकते हैं. स्थानीय लोगों ने नुक्कड़ नाटक को बेहद उपयोगी बताया. कार्यक्रम में श्रमिक, मजदूर, महिलाएं तथा युवा काफी संख्या में मौजूद थे. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 22 से
गारू. लातेहार जिले के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर प्रखंड के छह पंचायतों में आगामी 22 नवंबर से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें सरयू प्रखंड में 21 नवंबर, धनगरटोला पंचायत सचिवालय में 22 को, कार्रवाई पंचायत में 26 को, गणेशपुर पंचायत में 27, कोटाम पंचायत में 29, रुद पंचायत में दो दिसंबर, चौरहा में तीन, मायापुर पंचायत में चार व बारेसांढ़ में छह दिसंबर को कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
